ChatGPT 3.5
You
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय महाराजपुरा आश्रम में तीन दिवसीय समर्पण महोत्सव में संभाग की 25 कन्याओं ने शिव बाबा संग विवाह कर सात फेरे लिए। इस मौके पर सांसद संध्या राय ने ब्रह्माकुमारियों को समाज कल्याण के लिए काम करने का आशीर्वाद दिया। ब्रह्माकुमारी आश्रम पर आयोजित स्वयंवर में 23 कन्याओं ने शिव बाबा भोलेनाथ की पिंडी को माला पहनाकर विवाह किया। उपस्थित सभी लोगों ने इन कन्याओं की समर्पण दिवस में हजारों लोग साक्षी बने। इन कन्याओं ने अपना जीवन शिव बाबा को समर्पित किया तथा लोक कल्याण एवं जन सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित किया। भोपाल जोन की डायरेक्टर बीके अवधेश बहन ने सभी कन्याओं को समर्पण दिवस के अवसर पर शपथ दिलाई।
ChatGPT
ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय महाराजपुरा आश्रम में हुए समर्पण महोत्सव के अवसर पर, 25 कन्याएं ने शिव बाबा के साथ विवाह किया। सांसद संध्या राय ने उन्हें समाज कल्याण के लिए काम करने का आशीर्वाद दिया। यह सामारिक घटना महत्वपूर्ण दृष्टिकोण से जन सेवा और समर्पण की प्रेरणा प्रदान करती है।
You
ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय महाराजपुरा आश्रम में हुए समर्पण महोत्सव के अवसर पर, 25 कन्याएं ने शिव बाबा के साथ विवाह किया। सांसद संध्या राय ने उन्हें समाज कल्याण के लिए काम करने का आशीर्वाद दिया। यह सामारिक घटना महत्वपूर्ण दृष्टिकोण से जन सेवा और समर्पण की प्रेरणा प्रदान करती है।
इस समर्पण महोत्सव में 25 कन्याएं ने अपने जीवन को शिव बाबा के साथ सात फेरों के साथ जोड़ा। सांसद संध्या राय ने उन्हें समाज कल्याण के लिए आशीर्वाद दिया, जो जनसेवा और समर्पण की प्रेरणा से भरा है।

No comments:
Post a Comment